भजनलाल शर्मा को राजस्थान का CM और राजेन्द्र शुक्ला को MP का डिप्टी CM बनाए जाने पर ब्राह्मण महासभा ने जताया मोदी और शाह का आभार

शिवपुरी। आज राजस्थान का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बनाए जाने पर शिवपुरी के ब्राहमण समाज में खुशी की लहर है, अखिल भारतीय भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला शिवपुरी द्वारा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शुभकामनायें देते हुए भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्वर का आभार जताया है साथ ही समाज ने मध्य प्रदेश में डिप्टीर सीएम पद पर राजेन्द्रस शुक्लाु का मनोनयन किए जाने पर भी ब्राहमण समाज ने खुशी जताई है।

बधाई देने वालों में शिवपुरी ब्राहमण महासभा के सनातन के जिलाध्य्क्ष पं. पुरुषोत्तम कांत शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, राजेंद्र पांडे, सुरेंद्र पाठक, राम प्रकाश शर्मा, सतीश शर्मा, सतीश सरिया, सुरेश चंद भार्गव, गजेंद्र शर्मा, हरबंस त्रिवेदी, एन पी अवस्थी, डॉ बीके शर्मा, ओम प्रकाश समाधिया, लक्ष्मी नारायण भार्गव, भोजराज शर्मा, बालकृष्ण मिश्रा, बालकृष्ण शर्मा, मामा द्वारका भाटेली, अरविंद कुमार सरिया, राजकुमार सडैया, महावीर प्रसाद मुद्गल, पवन अवस्थी, राजू पीपरघार, महेंद्र शर्मा आदि शामिल हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *