कूनों के पास पोहरी के जंगल में मिली तेंदुआ की लाश,जांच में जुटी फोरेस्ट की टीम

शिवपुरी। कूनो में जब से चीते आए है तब से पूरे देश की नजर इन चीतों पर है। प्रशासन इन चीतों की सुरक्षा के लिए रात दिन एक कर रही है। इन चीतों को तेंदुओं से खतरा है। जिसके चलते कूनों वन रेंज के तेंदुओं को वहां से निकालकर शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में शिफ्ट किया है। इसी बीच चौकाने बाली खबर कूनों से सटे पोहरी के जंगल से आ रही है। जहां आज एक तेंदुआ की लाश मिली है।

जानकारी के अनुसार यह तेंदुआ की लाश पोहरी वन ​परिक्षेत्र के सरबानी बीट में मिली है। इस मामले की सूचना पर फोरेस्ट की टीम मौके पर पहुंची और लाश का पीएम कराया। बताया जा रहा है कि उक्त तेंदुए की मौत आपस में तेंदुओं की लडाई के चलते हुई है। हांलाकि मौत के पीछे की स्थिति क्या है यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। फोरेस्ट की टीम अब शव का अंतिम संस्कार करेंगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *