छात्रा के नाम से बना ​ली फर्जी INSTAGRAM ID,लोगों को भेज रहा है गलत मैसेज,SP से शिकायत

शिवपुरी। इन दिनों शोसल मीडिया लोगों के लिए फायदेमंद तो बना ही है साथ ही अब यह परेशानी का शबब भी बन गया है। इसका जीते जागते गई उदाहरण सामने आए है। ऐसा ही मामला आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सामने आया। जहां एक युवती ने उसके नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने इस आवेदन को सायवर सेल में भेजकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए छात्रा ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसके नाम के साथ ड्रीम गर्ल लिखकर इंस्टाग्राम आईडी को चलाया जा रहा है साथ ही उस आईडी से गलत मैसेज भी फॉरवर्ड किया जा रहे हैं। जब से उसे इस बात की जानकारी मिली है तबसे वह बहुत परेशान है।

इसी की शिकायत को लेकर आज वह एसपी ऑफिस पहुंची। उसके नाम की इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी चलाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई चाहती है साथ ही उक्त संचालित इंस्टाग्राम की फर्जी आईडी को बंद करवाने की भी गुहार भी उसके द्वारा लगाई गई है। साथ ही इस आरोपी पर भी कार्यवाही की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *