सौतेले पिता ने छोटी बेटी को जीजा के साथ न्यूड हालात में पकडा, VIDEO भी बनाया,मारने की धमकी दी तो खा लिया जहर

शिवपुरी। खबर शहर के फतेहपुर क्षेत्र से आ रही जहां एक युवक ने अपने ही परिवार से परेशान होकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। जहर लटकने बाले युवक का आरोप है कि उसने उसकी सौतेली बेटी को उसके ही दामाद के साथ न्यूड हालात में पकड लिया था। इसका वीडियों भी उसने सबूत के तौर पर बना लिया था। जिसके चलते उसकी पत्नि और बच्चों ने उसकी हत्या करने की प्लानिंग की। जिसके चलते उसने हत्या से बेहतर आत्महत्या को समझा और उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।
सिटी कोतवाली में शिकायत करते हुए पीडित युवक ने बताया है कि सुमत ओझा निवासी केलवाडा ने कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी पत्नि के पहले पति की मौत 15 साल पहले हो गई थी। पति की मौत के बाद उसकी पत्नि ने उसे अपने साथ उसी के घर में रख लिया। दोनों पति पत्नि की तरह रह रहे थे। परंतु पहले से ही उसके यहां चार बेटियां थी।
इन बेटियों का लालन पालन भी उसने किया और दो बेटियों की शादी भी कर दी। उसके बाद दामाद घर पर ही आते रहते थे। परंतु बीते दिनों उसका एक दामाद घर आया और अपनी साली के साथ संबंध बना रहा था। यह उसने देख लिया और इसका वीडियों भी उसने बना लिया। उसके बाद बेटी की बदनामी न हो इसके लिए उसने यह मामला अपनी पत्नि को बताया। जहां पत्नि ने इस मामले में बेटी को तो नहीं डाटा। परंतु उसने मां बेटी और दामाद को बातचीत करते हुए सुना कि पति अब परेशान कर रहा है तो इसे रास्ते से हटा देते है। यह बीमार पहले से रहता ही है।
जिसके चलते युवक ने पूरी बात सुनी तो वह बाहर के कमरे में सो गया और सुबह उठकर उसने इस तरह हत्या करने से अच्छा आत्महत्या करना बेहतर समझा और उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां अब वह स्वस्थ हो गया तो इस मामले की शिकायत करने कोतवाली पहुंचा है।
वीडियों खबर यहां देखें