निर्माणाधीन मकान का पैरा टूटने से दो मजदूर गिरे,एक की मौत, लाश को कोतवाली में रखकर बोले,ठेकेदार और मालिक पर FIR करो

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली से आ रही है। जहां आज सुबह एक लाश को लेकर पहुंचे परिजनों ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया। इस मामले में एक मजदूर की नव निर्माणाधीन मकान का पैरा टूटने से गिरने से मौत हो गई। जिसके चलते परिजन शव को लेकर कोतवाली पहुंचे और वहां मकान के ठेकेदार और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग की।

जानकारी के अनुसार बीते रोज दोपहर शिव कॉलोनी में निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल पर बड़ौदी क्षेत्र के रहने वाले मजदूर अजय जाटव पुत्र सोडू जाटव उम्र 27 साल और संदीप जाटव पुत्र बंडों जाटव उम्र 23 साल काम कर रहे थे। इसी दौरान तीसरी मंजिल पर लगा पैरा टूटने के कारण दोनों तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया था। जहां अजय जाटव ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं संदीप जाटव को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया।

मृतक अजय जाटव की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज में पीएम करवाया गया। इसके बाद परिजन उसके शव को लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां ठेकेदार और मकान मालिक पर लापरवाही करने का आरोप लगाया।परिजनों का कहना था कि घायल होने के बाद अजय जाटव और संदीप जाटव को मेडिकल कॉलेज छोड़कर ठेकेदार और मकान मालिक भाग गए थे। इस घटना की सूचना भी उन्होंने नहीं दी। जबकि मेडिकल कॉलेज में पहले से ही मौजूद किसी परिचित ने दोनों के घायल होने की सूचना दी। इसी के चलते वह ठेकेदार और मकान मालिक पर कार्रवाई होना चाहिए।

इस मामले में कोतवाली प्रभारी विनय यादव का कहना है कि मजदूर की मौत के बाद मर्ग कायम कर मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *