27 साल की रीना रात को घर से अचान​क हो गई गायब: पति ने थाने मे दर्ज कराई रिपोर्ट

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम भानगढ़ से आ रही है। जहां एक 27 साल की महिला बीते रविवार की रात घर से गाायब हो गई। जिसका पता परिजनों को चलते ही उन्होनें महिला की तलाश शुुरु कर दी लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लगा जिसके बाद महिला के पति ने बीते सोमबार को पोहरी थाने पहुंच कर गुमशुदा पत्नि की शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार पिंकी जाटव पुत्र मनीराम जाटव उम्र 33 साल निवासी भानगढ़ ने बताया कि रविवार की रात उसकी पत्नी रीना जाटव उम्र 27 साल घर से अचानक से लापता हो गई। रीना की तलाश हर जगह की लेकिन अब तक रीना का कोई सुराग नहीं लग सका। घर में भी किसी प्रकार का कोई विवाद भी नहीं हुआ था।

इसके बाद उसने अपनी पत्नी रीना जाटव की गुमशुदगी पोहरी थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *