भैंसों को पानी पिलाने को लेकर चचेरे भाईयों में चली लाठियां: बीच-बचाव करने आई मां को भी मार दी लाठी

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के झिरी गांव से आ रही है। जहां आज सुबह एक परिवार के चचेरे भाइयों में घर में लगे बोरबेल के पानी को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद में चचेरे दो भाइयों ने मिलकर दो सगे भाइयों के साथ जमकर मारपीट कर दी। बीच बचाव करने आई उनकी मां को भी लाठी से पीट दिया। दोनों भाइयों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर दो भाइयों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला पंजी बद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार घायल महेंद्र पाल ने बताया कि उनके घर में कॉमन बोरबेल लगा है। जिससे मेरा और मेरे ताऊ का परिवार पानी भरता है। आज सुबह मेरे दो चचेरे भाई शेर सिंह और सुखदेव बोरबेल से पानी भर रहे थे। मैं काफी देर से अपनी भैंस को पानी पिलाने का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान मैने अपनी भैंस को पानी पिलाने की बात दोनों चचेरे भाइयों से कह दी थी।

इसी बात से मेरे दोनों चचेरे भाई शेर सिंह और सुखदेव भड़क गए और मेरी मारपीट करने लगे। तभी मेरा भाई संजय पाल मुझे बचाने पहुंचा था उसे भी लाठियों से पीट दिया गया। बता दें अपने दोनों बेटों को पिटता देख उनकी मां बादामी पाल भी बचाने पहुंची लेकिन दोनों आरोपी भाइयों ने उन्हें भी लाठी मार दी। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *