VIDEO CALL पर भैंस की पहचान : 4 माह पहले खोई भैंस को VIDEO CALL पर पहंचाना, मामला पहुंचा कोतवाली

शिवपुरी। खबर कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक भैंस के चोरी हो जाने के बाद पहचान करने का मामला सामने आाया है। बता दे कि ठकुरपुरा निवासी युवक ने बताया है कि चार माह पहले उसकी भैंस जिसका नाम उसने सुन्नों रखा था वह घांस चरने गई हुई थी तभी से वह नहीं मिली थी।

जानकारी के मुताबिक ठकुरपुरा निवासी संजय मौर्य ने बताया कि उसकी मां पार्वती टमाटर तोड़ने की मजदूरी करने ठर्रा गांव गई हुई थी। जहां उसे धनीराम धाकड़ के खेत पर एक पेड़ से बंधी हुई भैंस दिखाई दी थी। इसकी मां पार्वती ने जब भैंस को उसके नाम सुन्नों से पुकारा उसने भी रंभाना शुरू कर दिया था।

इसके बाद एक मजदूर के मोबाइल से फोन कर मां ने मुझे खोई हुई भैंस जैसी लगने की बात कही थी। पुष्टि के लिए मां ने वीडियो कॉल कर भैंस को दिखाया था। वह मेरी खोई हुई भैंस थी। उसके कान पर वही कट का निशान था जो हमारी भैंस के कान पर था। पहचान छुपाने के लिए भैंस के सिंघों को रंग दिया गया था।

संजय मौर्य ने बताया कि इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है। बता दें कि दूसरा पक्ष उक्त भैंस को अपना होने का दावा कर रहा है। इधर कोतवाली पुलिस ने ठर्रा के रहने वाले धनीराम धाकड़ से पूछताछ की है। कोतवाली पुलिस भैंस के असल मालिक पर रहे इसकी पहले जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *