जिला अस्पताल में गेट की जाली टूटने से मरीजों सहित आने-जाने बाले लोग परेशान

शिवपुरी। खबर जिला अस्पताल से है जहां अस्पताल प्रबंधन की अव्यवस्था की बजह से लागों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि जिला अस्पताल के दूसरे मेन गेट पर लगाई गई जाली (काऊ कैचर) के टूट जाने से इस रास्ते से आने-जाने वाले मरीज सहित अन्य लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गेट पर इस जाली को टूटे काफी समय गुजर गया था। लेकिन इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने गेट पर जाली के रिपेरिंग कराना उचित नहीें समझा।

इस दौरान आने जाने में लोगों के वाहन अक्सर इस जाली में फस जाते हैं इसके बाद लोगों को वाहनों में धक्का देते हुए देखे जाना आम बात हो गई है। इस गेट से होकर जिला अस्पताल से लगभग सभी डॉक्टर और स्टाफ अपने वाहनों को पार्क करने के लिए गुजरते हैं जिन्हें इस जाली को पार करने के लिए पहले अपने वाहनों से उतरना पड़ता है। इसके बाद वाहन को निकाला जाता है।

इनका का कहना है
दूसरे गेट के काऊ कैचर के कुछ पाइप क्षतिग्रस्त थे लेकिन बीती रात अज्ञात चोर टूटे हुए पाइप को चोरी कर ले गए है इसके चलते लोगों को परेशान होना पड़ा है। गेट पर अस्थायी कार्य करवा दिया है जिससे आने – जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसके साथ ही एक दो दिन के अंदर मेंटेनेंस का कार्य कराकर काऊ कैचर को पूरी तरह से दुरुस्त किया जाएगा।
डॉ डीएल यादव,सिविल सर्जन

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *