मजदूरी कर लौट रहे युवक को पड़ोस में रहने वाले तीन भाइयों ने जमकर पीटा जिला अस्पताल में उपचार जारी

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली क्षेत्र के नोहरी चक से आ रही है। जहां मजदूरी कर घर लौट रहे मजदूर के साथ पड़ोस में रहने वाले तीन भाइयों ने घेर कर मारपीट कर दी। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के आनुसार पीड़ित मंजू कुशवाह ने पुलिस को बताया कि वह रायश्री गांव का रहने वाला वाला है। फिलहाल वह अपनी बुआ के यहां रहकर मजदूरी करता है। रविवार रात 10 बजे मजदूरी कर लौट रहा था। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले मदन कुशवाह ने गालियां देना शुरू कर दिया। जब मंजू ने इसका विरोध किया, तो मदन कुशवाह ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। मदन के भाई मुकेश और सुरेश कुशवाह भी पहुंच गए।
इसके बाद तीनों भाइयों ने मिलकर मंजू की लाठी डंडों से बेरहमी से मारा। मारपीट में मंजू के सिर में गंभीर चोट आई है। कोतवाली पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।