सब्जी बेचने के लिए जा रहे बाइक सवार दो भाइयों को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

कोलारस। खबर जिले के कोलारस से आ रही है। जहां सब्जी बेचने के लिए जा रहे बाइक सवार दो भाइयों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में एक बाइक चालक को गंभीर चोट आई है। जिसे उपचार के लिए कोलारस के अस्पताल में भर्ती कराया गया है मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर कोलारस थाना पुलिस के हवाले कर दिया। कोलारस थाना पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के आनुसार बदरवास कस्बे के रिजौदी रोड के रहने वाले दो भाई अनिल जाटव उम्र 26 साल और हेमंत जाटव उम्र 24 साल पुत्र घनश्याम जाटव बदरवास से बाइक पर सवार होकर आज सुबह कोलारस की सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने पहुंचे थे।

बाइक सवार हेमंत जाटव ने बताया कि वह और उसका भाई अनिल जाटव बाइक के जरिए गांव गांव सब्जी बेचने का काम करते हैं। सब्जी खरीद कर बाइक पर सवार होकर सब्जी मंडी से निकले ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में उसके भाई अनिल के गंभीर चोटे आई हैं। उसका एक पर भी फ्रैक्चर हुआ है।

बता दें कि दुर्घटना को अंजाम देने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। कोलारस थाना पुलिस ने ट्रक (PB13AW6664) को जब्त कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *