पुरानी रंजिश के चलते युवक के साथ आरोपी ने गाली गलौंज और मारपीट_POHRI_NEWS

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले उमरई गांव से आ रही है। जहां पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक के साथ आरोपी ने अश्लील गाली गलौंज कर डंडे से मारपीट कर दी। पीड़ित नवलू आदिवासी पुत्र बनिया आदिवासी उम्र 40 साल निवासी ग्राम उमरई थाना पोहरी ने इसकी रिपोर्ट अपनी पत्नी ममता आदिवासी के साथ थाना पहुंचकर दर्ज कराई है।

जानकारी के आनुसार पीड़ित ने बताया कि 10 दिसंबर 2023 की शाम करीब 08.00 बजे की बात है। मैं अपने घर से अपनी मां के घर पर रोटी देने जा रहा था जो मेरे घर से थोड़ी दूरी पर है रास्ते मे आशाराम आदिवासी का घर पड़ता है।

मुझे देख कर आशाराम आदिवासी पुरानी रंजिस पर से गंदी गंदी गालिया देने लगा मैने गाली देने से मना किया तो उसने लाठी डंडों से मेरी जमकर मारपीट कर दी। मारपीट की इस घटना में पीड़ित नवलू आदिवासी का दाहिना हाथ फेक्चर हो गया है। पुलिस ने पीड़ित को एमएलसी के लिए जिला अस्पताल भेज कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *