एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर अधिवक्ता राजीव शर्मा ने कराया मुंडन,बोले शायद केशदान करने के बकीलों की बात सरकार तक पहुंचे

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग लगातार अधिवक्ताओं द्वारा की जाती रही है। मांग को लेकर अब तक अधिवक्ताओं द्वारा अलग-अलग प्रकार से विरोध प्रदर्शन किए जाते रहें हैं। इसी कड़ी में आज रविवार को शिवपुरी शहर के अधिवक्ता राजीव शर्मा ने अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए अपना सिर मुंडवा कर अपने केश दान कर दिए।
बता दें कि आज अधिवक्ता राजीव शर्मा ने संतुष्टि अपार्टमैंट के सामने साथी अधिवक्ताओं के समक्ष अपने केश दान कर दिए। इस दौरान राजीव शर्मा ने कहा कि प्रदेश के अधिवक्ता लगातार एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग करते आ रहे हैं। उनकी मांग है कि अधिवक्ताओं को सुरक्षा कवच के लिए इस एक्ट का लागू होना हर हाल में जरूरी है। जिससे अधिवक्ताओं के साथ होने वाली मारपीट सहित गलत आचरण पर लगाम लगाई जा सके। इस एक्ट के लागू होने के बाद अधिवक्ताओं में मन में व्याप्त भय दूर हो सकेगा।
अधिवक्ता राजीव शर्मा ने बताया कि डॉक्टर्स के लिए प्रोटेक्शन एक्ट को प्रावधान में लिया है जबकि अधिवक्ता एडवोकेट एक्ट को लागू करने के लिए लंबे समय से प्रयासरत हैं। राजनैतिक पार्टियां अपने मेनिफेस्टो में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने का जिक्र करती हैं लेकिन अब तक एडवोकेट एक्ट को लागू नहीं किया गया है।
