SHIVPURI NEWS- जेलर जन्मदिन की पार्टी में व्यस्त: RAPE का आरोपी जेल से भागा,छूटने के बाद फिर दूसरी नाबालिग को भगाकर ले गया और फिर RAPE,गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां रेप और पोस्कों एक्ट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी चार माह पहले ही एक दूसरे रेप के आरोप में जेल से छूटकर आया था और उसके बाद दूसरी नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ रेप किया था। इस मामले में पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर उसका मेडीकल कराकर माननीय न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार हेमंत रावत पुत्र अतर सिंह रावत उम्र 23 साल निवासी बेरजा थाना बैराड बीते 20 नबंबर को मेहमदपुर गांव की एक 17 साल की किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया। इस मामले में पुलिस ने किशोरी के नाबालिग होने के चलते अपहरण की धाराओ में मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश की। पुलिस तलाश में सामने आया कि आरोपी हेमंत का उसकी रिश्तेदारी में मेहमदपुर गांव में आना जाना लगा रहता था। इसी दौरान वह उनकी 17 साल की बेटी को भगाकर ले गया है।
जिसके चलते पुलिस अब आरोपी हेमंत की तलाश में जुट गई। जहां पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपी किशोरी के साथ गुना जिले में है। जिसपर से पुलिस मौके पर पहुंची जहां शातिर आरोपी पुलिस को देखकर किशोरी को छोडकर भाग गया। इस मामले में पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब कर पूछताछ की तो किशोरी ने बताया कि उक्त आरोपी उसे बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया और उसके साथ उसने रेप की बारदात को अंजाम दिया। जिसके चलते पुलिस ने अपहरण के मामले में रेप की धाराओं का इजाफा करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की। तभी पुलिस ने इस आरोपी को सिरसौद गांव से ही गिरफ्तार कर लिया।
जेलर की बर्थडे पार्टी के दौरान चकमा देकर जेल से हो चुका है फरार
बताया जा रहा है कि हेमंत रावत इससे पहले भी एक नाबालिग किशोरी को भगाकर ले गया था। जहां बैराड पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ रेप सहित अपहरण की धाराओं में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जहां जेल में बीतें 11 नवंबर 2021 को जेलर की जन्मदिन पार्टी चल रही थी। इस दौरान जेल के कर्मचारी पार्टी में व्यस्त थे तभी आरोपी मौके का फायदा देखते हुए जेल से फरार हो गया था। हांलाकि इस आरोपी को पुलिस ने कुछ देर में गिरफ्तार कर फिर से जेल भेज दिया। जहां चार माह पहले ही इस आरोपी को जमानत मिल गई थी और यह बाहर आ गया था।
जेल से छूटने के बाद फिर नाबालिग को बनाया शिकार
यह आरोपी इतना शातिर है कि एक नाबालिग के साथ रेप के मामले में बीते चार माह पहले ही जेल से छूटकर आया और बाहर आते ही वह फिर नाबालिग बच्चीयों को फसाने की फिराक में जुट गया। इसी के चलते वह अपने रिश्तेदार के यहां मेहमदपुर पहुंचा और वहां से बीते 20 नबंबर को एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ फिर भगाकर ले गया। जहां पुलिस ने जब किशोरी को दस्तयाब कर उसके बयान दर्ज किए तो किशोरी ने अपने साथ हुए रेप की बारदात की पूरी घटना पुलिस को बताई।
