लिव-इन पार्टनर द्धारा न्यूड VIDEO वायरल करने की धमकी, गोली कांड, अब युवती बोली मुझे किडनेप कर RAPE किया, भाईयों को झूठा फंसाया-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां बीते दिनों देहात थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ले में आपत्तिजनक फोटों को लेकर हुए विबाद में एक युवक को गोली मारने के मामले में अब युवती सामने आ गई है। इस मामले में युवती ने अब अपने लिव इन पार्टनर पर किडनेप कर रेप करने और उसके भाईयों के खिलाफ झूठा हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करने की बात कही है।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कटरा मोहल्ले की युवती ने बताया है कि वह पुष्पेंद्र सिंह चौहान के साथ इंदौर में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। इस दौरान लिव-इन पार्टनर पुष्पेंद्र सिंह चौहान के दोस्त उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ करते थे। 8 नवंबर 2023 को पुष्पेंद्र के दोस्त प्रिंस बुंदेला ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और पिस्तौल दिखा कर उसे धमकाया। इसके बाद वह 30 नवंबर 2023 को इंदौर से शिवपुरी अपने घर लौट आई।
2 दिसंबर की रात पुष्पेंद्र और उसके दोस्त प्रिंस बुर्देला, बृजभान परमार एवं मानवेन्द्र सिंह चौहान उसके घर आए और जबरदस्ती उसे अपने साथ ले जाने लगे। इसी दौरान पुष्पेंद्र और उसके दोस्तों के बीच छीना-झपटी में गोली चली जो पुष्पेन्द्र के पेट पर लगी। बाद में इस मामले में पुष्पेंद्र ने झूठी कहानी गढ़ कर उसके 2 भाईयों को 307 के मामले में फंसा दिया। युवती की शिकायत पर से एडिशनल एसपी ने सीएसपी शिवपुरी को जांच कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। अब जांच के बाद जो भी सामने आएगा उस आधार पर कार्यवाही का आश्वासन युवती को दिया है।
