गेंहू की बुआई के लिए किसान तैयार कर रहा था कल्टीवेटर,हाथ कल्टीवेटर की चपेट में आ गया,चार उंगलियां कट गई

शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के दवियाकलां गांव में एक किसान अपने खेत में गेंहू की बुआई करने कल्टीवेटर तैयार कर रहा था। तभी लापरवाही से उसका ​हाथ कल्टीवेटर में चला गया। जिससे किसान के हाथ की चार उंगलियां कट गई। तत्काल परिजन किसान को लेकर पिछोर स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां उसकी गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार प्राण सिंह पुत्र जगनाथ सिंह लोधी अपने खेत में गेंहू की फसल की बुआई करने के लिए कल्टीवेटर से तैयार कर रहा था। उसका भाई ट्रैक्टर चला रहा था तभी उसका हाथ कल्टीवेटर की चपेट में आ गया और हाथ उसमें इतनी बुरी तरह से उलझा कि उसके हाथ की चार उंगलियां कटकर अलग हो गई। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *