SHIVPURI ELECTION अपडेट: चुनाव से जुडी हर छोटी बडी अपडेट,यहां करें Click……..

शिवपुरी। आज शिवपुरी जिले की पांच विधानसभा सीटाें के लिए मतगणना शुरू हो गई है। सबसे पहले बैलिट मतों की गिनती शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया स्थानीय शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरू हुई है। जिसमें सबसे पहले बेलिट मतों की गिनती शुरू हुई है और उसके बाद 80 टेबलों पर पर काउंटिंग हाेगी।

जिसमें शिवपुरी सीट की 19 राउंड, पोहरी सीट की 19 राउंड, कोलारस सीट की 18 राउंड, करैरा सीट की 20 राउंड और पिछोर सीट की 19 राउंड में गिनती पूरी होगी। पहले कोलारस और फिर इसके बाद शिवपुरी, पोहरी, पिछोर और आखरी में करैरा का रिजल्ट आएगा। पोहरी में त्रिकोणीय मुकाबला है यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच बीएसपी प्रत्याशी ने मुकाबला त्रिकोणिय बना दिया है। । शिवपुरी, कोलारस, करैरा, पिछोर की सीटाें पर मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच है।

चुनाव से जुडी हर लाईव अपडेट आप यहां देख सकते है।

https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=314&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2F100091888446954%2Fvideos%2F1084461636330538%2F&show_text=false&width=560&t=0

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *