ऊधारी के रुपए मांगना पड़ा जीजा को भारी सालों ने कि डंडों से पिटाई

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के संगेश्वर गांव से आ रही है जहां ऊधारी के रुपए मांगना एक युवक को भारी पड़ गया। युवक के मामा ससुर के लड़कों ने रुपए वापस करने की जगह युवक की डंडों से ना केवल बेरहमी से पिटाई की बल्कि उसकी तीन पहिया की टेम्पो लोडिंग गाडी का डंडा मारकर कांच फोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि उसने घटना की रिपोर्ट रन्नौद थाने में दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार को पीड़ित युवक ने अपनी पत्नी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार रंजीत पुत्र मिसरी जाटव उम्र 26 साल निवासी ठर्रा थाना सिरसौद ने बताया कि वह अपनी ससुराल रन्नौद थाना क्षेत्र के संगेश्वर गांव गया था जहां उसने मामा ससुर के लड़के वीरू जाटव और बद्री जाटव को दिए उधारी के रुपए मांगे तो दोनों ने उसकी डंडों से पिटाई कर उसकी लोडिंग टेम्पो का डंडा मारकर कांच फोड़ दिया।
उसने इसकी शिकायत रन्नौद थाने पर की लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। रंजीत ने शनिवार को पत्नी इन्द्ररोस के साथ एसपी ऑफिस में आवेदन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार लगाई है।