दबंगों ने रास्ते में रोककर लाठी डंडों से 2 भाइयों की बेरहमी से कर दी मारपीट

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ढकरौरा गांव से आ रही है जहां के निवासी 2 भाईयों के साथ शुक्रवार की दोपहर पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने रास्ते में रोककर लाठी डंडों से उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ितों ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट दोनों भाइयों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
जानकारी के आनुसार पीड़ित रमेश पुत्र खेमसिह गुर्जर और उसके बड़े भाई अतर सिह गुर्जर ने बताया कि वह शुक्रवार को कोलारस से बापस अपने गावं जा रहे थे। तभी रास्ते में रेशम माता मंदिर के पास वीरू गुर्जर और जयेन्द गुर्जर ने उन्हें रोक लिया और पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौंज कर लाठी डंडों से दोनों भाइयों की बेरहमी से पिटाई कर दी।
बाद में उन्होंने 100 नंबर पर फोन लगाकर पुलिस की गाड़ी को मौके पर बुलाया और थाने रिपोर्ट करने गए। रमेश ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद अब आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। रमेश और उसके भाई अतर सिंह ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।