नगदी और भाभी के जेवरात लेकर 20 वर्षीय युवती रातों रात अपने BF के संग फरार

बदरवास। खबर जिले बदरवास थाना क्षेत्र के बडोखरा गांव से आ रही है जहां एक 20 वर्षीय युवती परिजनों को सोता छोड़ कर घर से 65 हजार रुपए नगदी और भाभी के जेवरात लेकर रातों रात अपने प्रेमी के संग फरार हो गई। घटना की रिपोर्ट परिजनों ने थाने में दर्ज कराई लेकिन आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में ना तो परिजनों के बताए अनुसार रिपोर्ट लिखी और ना ही लापता हुई लड़की को खोजने का प्रयास किया इससे परेशान परिजनों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से युवती को खोजने की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र के बडोखरा गांव से 29 नवंबर 2023 की रात को एक 20 वर्षीय युवती परिजनों को सोता छोड़ कर बिना बताए घर से 65 हजार रुपए नगदी और भाभी के जेवरात लेकर गुम हो गई।

परिजनों गांव के ही एक युवक रघुनन्दन पुत्र करनसिह धाकड पर युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। गुम हुई लड़की के भाई ने बताया कि बदरवास थाना पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली घर से जेबरात और नगदी रुपए ले जाने की एफआईआर दर्ज नहीं की और ना ही गुम हुई लड़की को खोजने का प्रयास किया।

इससे परेशान परी जो उन्होंने इसकी शिकायत शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराते हुए पुलिस से गुम हुई लड़की को खोजने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *