सहाब! WHATSAPP पर आई लिंक से कर लिए 2 हजार रूपए अर्न, अब WHATSAPP हैग हो गया, कोई दुरूपयोग कर रहा है

शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के झिरी गांव के एक युवक ने पुलिस अधीक्षक से अपने साथ हुए फर्जीबाडे की शिकायत की है। युवक का आरोप है कि उसके वाट्सएप पर एक लिंग आई थी। इस लिंक पर उसने क्लिक किया तो उससे उसे 2 हजार रूपए की अर्निग भी हुई। परंतु उसके बाद से उसका वाट्सएप बंद हो गया है।
पुलिस थाना पोहरी में शिकायत करते हुए फरियादी अरुण धाकड़ बताया कि वह व्हाट्सएप पर एक स्टडी ग्रुप में जुड़ा हुआ था। उसी ग्रुप में किसी व्यक्ति ने ऑनलाइन पैसे कमाने वाली लिंक डाली थी। पैसा कमाने के चलते उसने लिंक का इस्तेमाल भी किया था। लिंक पर दिए गए निर्देशों का पालन करने के बाद उसने 2 हजार रुपए भी कमा लिए थे लेकिन कुछ दिन बाद व्हाट्सएप हैक हो गया।
जब अब दोबारा व्हाट्सएप शुरू करना चाहता हूं तो मेरे नंबर पर ओटीपी भी नहीं आ रही है। फरियादी का कहना है कि उसे डर है कि उसके व्हाट्सएप का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है इसी की शिकायत पहले उसने पुलिस थाना पोहरी में की। उसके बाद इस मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की।
