किड्स गार्डन स्कूल की छवि को बिगाडने की कोशिश,कोतवाली में शिकायत

शिवपुरी। खबर सिटी कोतवाली से आ रही है। जहां शहर के प्रसिद्धि स्कूल किड्स गार्डन के संचालक शिवकुमार गौतम ने शोसल साईड पर स्कूल की छवि को विगाडने की शिकायत दर्ज कराई है। स्कूल संचालक का आरोप है उनके स्कूल के नाम पर इंस्ट्राग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उनका और उसके स्टाफ का फर्जी वीडियो बनाकर छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। इस मामले में स्कूल संचालक ने आरोपीयों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

पुलिस थाना कोतवाली में शिकायत करते हुए स्कूल संचालक शिवकुमार गौतम ने बताया है कि स्कूलों में चल रही गला काट स्पर्धा में अच्छे स्कूलों को नीचा दिखाने के लिए विरोधी कितनी नीच हरकत पर उतर आये है यह आज देखने में आया जब सोशल प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शहर के प्रतिष्ठित स्कूल किड्स गार्डन की फर्जी आइ डी बना कर उस पर अश्लील रील डाल कर स्कूल, स्कूल प्राचार्य एवं स्टाफ की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई।

कोतवाली शिवपुरी में जांच का आवेदन देते वक्त किड्स गार्डन स्कूल के प्राचार्य शिवकुमार गौतम ने बताया कि सोशल साइट इंस्ट्राग्राम पर किसी विरोधी ने केजीएस मीम्स शिवपुरी के नाम से फर्ज़ी एकाउंट बनाकर स्कूल के लोगो की अश्लील इमोजी और टाइम लाइन पर अश्लील शब्दावली का प्रयोग करने के साथ साथ दो रील पोस्ट की जो बेहद ही आपत्तिजनक एवं अश्लील थी ।इसकी जानकारी मिलने पर स्कूल प्राचार्य ने पुलिस कोतवाली में एफ आई आर हेतु आवेदन देकर आइ डी बनाने एवं संचालित करने बाले तथा इस घृणित कार्य में साथ देने बाले व्यक्तियों की पहचान कर कानूनी दंड देने की मांग की।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *