चकरामपुर हत्याकांड: 6 मांगों को लेकर करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष ने SP को सौंपा ज्ञापन,मांगे नहीं मानी तो होग उग्र आंदोलन

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास पहुंचे करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष ने चकरामपुर गांव में हुए दिल दहला देने बाले नरसंहार को लेकर 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए मांगें नहीं मानने पर आंदोलन की बात कही है।
ज्ञापन देने पहुंचे करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष संतोष भदौरिया ने कहा- चकरामपुर में आशा भदोरिया, मुन्ना भदोरिया, लक्ष्मण भदोरिया और हिमांशु सेंगर चार लोगों की कुशवाह समाज के लोगों द्वारा हत्या करने के विरोध में राजपूत समाज में रोष व्याप्त है।
हत्याकांड के अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, उन पर इनामी राशि बढ़ाई जाए और जल्द से जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाए। इसके अतिरिक्त उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। ऐसे में उनकी मांगों को 15 दिनों में भीतर पूरा नहीं किया गया तो 15 दिन के बाद करणी सेना के द्वारा भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आंदोलन किया जाएगा
ये हैं प्रमुख मांगे
इसमें जितने भी अपराधी हैं, उनके सभी के मकान पूरी तरह ध्वस्त किए जाए ,अपराधियों की इनामी राशि बढ़ाई जाए,मृतक के परिवारजनों को पुलिस सुरक्षा मुहिया कराई जाए,मृतक के परिवारजनों को प्रशासनिक नौकरी दी जाए, जिससे परिवार का भरण-पोषण होगा,मृतक लोगों को 1-1 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री कोष से दी जाने की करणी सेना मांग करती है, आशा भदौरिया की निर्मम हत्या की गई है। इसके लिए करणी सेना अपराधियों को फांसी देने की मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मांग करती है।
