परिजन पडौसियों की मारपीट की शिकायत करने थाने गए, दूसरा पडौसी आया, बोला पुलिस आई है,खेत में ले जाकर RAPE

शिवपुरी। खबर जिले के छर्च थाना क्षेत्र के भैसरावन गांव से आ रही है। जहां अपने पडौसियों से साथ हुए विबाद की शिकायत करने एक परिजन गए थे और उनकी नाबालिग बेटी के साथ गांव के ही एक युवक ने रेप की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने परिजनों से की। जहां परिजन पीडिता को लेकर थाने पहुंचे। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते रोज पीड़िता के माता-पिता का झगड़ा पड़ोसियों से हो गया था। पीड़िता के माता-पिता इसकी शिकायत करने थाने गए थे। इस दौरान पीड़िता अपनी दादी के साथ घर पर ही थी। रात करीब 8 पड़ोसी रामसेवक आदिवासी उम्र 30 साल आया और बोला कि उसके घर पुलिस आई है वह उसे बुला रही है।

जिसके चलते नाबालिग उसके साथ चली गई। जहां आरोपी नाबालिग को अपने साथ बहला-फुसलाकर खेत में ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता आरोपी के चंगुल से किसी तरह घर पहुंची और माता-पिता को अपने साथ हुई घटना बताई। सोमवार को परिवार ने छर्च पुलिस से मामले में शिकायत दर्ज कराई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *