घर से दुकान की कहकर निकला 16 साल का युवक गायब,कही दिखें तो यहां करें संपर्क- KOLARAS NEWS

शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे में बीते रोज घर से दुकान की कहकर निकला एक 16 साल का युवक गायब हो गया है। परिजनों ने युवक को हर संभव जगह तलाश किया। परंतु युवक का कही कुछ पता नहीं चला। जिसके चलते परिजनों ने अब इस मामले में गुम सुदगी कोलारस थाने में दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार कोलारस कस्बे की जेल कालोनी का रहने वाला शाहिद उर्फ हुउन्ना पुत्र रज्जाक शाह जगतपुर क्षेत्र में किसी दुकान पर काम करता था। शाहिद रविवार की सुबह घर से दुकान के लिए निकला था। लेकिन दुकान उस वक्त बंद थी। शाहिद दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में भी दिखाई दिया।

इसके बाद शाहिद का पता नहीं लग सका, देर शाम जब शाहिद घर नहीं पहुंचा तब शाहिद की तलाश में परिजन निकले। तलाश के बावजूद जब शाहिद का पता नहीं लगा सका तब परिजनों ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है। अब अगर किसी को यह युवक कही दिखाई देता है तो कंट्रोल रूम के नंबर 7049101055 पर फोन कर सूचित करें।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *