चकरामपुर हत्याकांड: सोशल पर वार शुरू,2 गिरफ्तार,SP बोले- भडकाउ पोस्ट डाली तो खैर नहीं- SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के चकरामपुर गांव में हुए दिल दहला देने बाले हत्याकांड में मृतकों की संख्या 4 पर पहुंच गई है। इस मामले में अब मामले को जबरन तूल देने के चलते शोसल वार शुरू हो गया है। इस मामले में पुलिस ने शक्ति दिखाते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है। इस हात्याकाण्ड में दोनों पक्षों के चार लोग अभी ​भी ग्वालियर में उपचाररत है।

इस मामले को लेकर पुलिस गंभीर मूड में है। लगातार पुलिस क्षेत्र में होने बाली हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। इसे लेकर अब सोशल साईड पर कुशवाह पक्ष की और से पोस्ट अपलोड करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपीयों को हिरासत में लिया है। जिसमें से एक आरोपी पर पुलिस ने अवैध हथिहार भी बरामद किए है।

यहां बता दे कि मगरौनी चौकी क्षेत्र के देवरी गांव के राजकिशोर कुशवाह पुत्र प्रेम सिंह कुशवाह का एक वीडियों सूरज खरे नाम के युवक ने शोसल मीडिया पर वायरल किया था। इस वीडियों में आरोपी राजकिशोर कुशवाह ठाकुर समाज को लेकर आपत्तिजनक भाषा और गाली गलौच का प्रयोग करते हुए दिखाई और सुनाई दे रहा था। यह वीडियों करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष इंदल सिंह राणा द्धारा चकरामपुर हत्याकाण्ड के आरोपीयों को सुपुर्द करने पर 1 करोड रूपए देने की बात के बाद का बताया जा रहा है। जिसमें यह आरोपी इसी बात को लेकर भडकते हुए गालीगलौच करता हुआ सुनाई दे रहा था।

इस वायरल वीडियो में आरोपी राजकिशोर कुशवाह धमकी देते हुए जंगल में शेर आया और जंगल में शेर आया कहते हुए तीन तारीक यानी मतगणना के बाद ठाकुर समाज के लोगों को गांव से निकालने की बात कहते हुए दिखाई दे रहा था। इसे लेकर मगरौनी के शिवम परमार ने इस मामले में आरोपीयों के खिलाफ 505 (2), 294, 506,34 के तहत मामला तहत मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी राजकिशोर कुशवाह और सूरज खरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जब पुलिस इन आरोपीयों को गिरफ्तार कर ले जा रही थी। तभी क्षत्रिय समाज के लोगों ने इस आरोपीयों को घेर लिया। जिसके चलते दोनों आरोपी कान पकडकर मांफी मांगते हुए दिखाई दे रहे है। अब इस माफी मांगने का भी एक वीडियों शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस मामले के बाद पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने श​क्त निर्देश देते हुए शोसल मीडिया पर कोई भी भडकाउ पोस्ट डालने बालों पर तत्काल कार्यवाही की बात कही है। पुलिस अधीक्षक ने शोसल मीडिया के जरिए किसी भी पोस्ट करने बाले पर शक्त निगरानी रखने के निर्देश दिए है। साथ ही लोगों से अपील की है कि इस तरह की कोई भी पोस्ट न डाले।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *