SHIVPURI NEWS- अवैध संबंधों के चलते की थी कांग्रेस के पोलिंग एजेंट की हत्या,शव कुए से बरामद

शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र के महोबा डामरोन में बीते 17 नवंबर से गायब कांग्रेस के पोलिंग एजेंट के गुम होने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर लाश को भी कुएं से बरामद कर लिया है। इस मामले में हत्या के पीछे की बजह अवैध संबंध निकलकर सामने आए है।

विदित हो कि जिले के भौंती थाना क्षेत्र के महोबा गांव का कृष्णपाल पुत्र गंधर्व सिंह चौहान उम्र 38 साल बीते 17 नवंबर को मतदान के दौरान कांग्रेस के प्रत्याशी का पोलिंग एजेंट बना था। मतदान होने के बाद से ही कृष्णपाल गायब हो गया था। जिसके चलते परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस थाना भौंती में की। जहां पुलिस ने गुम इंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया।

गुम इंसान की जब पुलिस ने जांच की तो पहले पुलिस के हाथ खाली रहे। पंरतु जब पुलिस ने कृष्णपाल का बैकग्राउण्ड पता किया तो सामने आया कि उसके संबंध गांव की ही धनवंती कुशवाह से रहे है। जिसके चलते दोनों पक्षों में पहले भी विबाद हुआ है। इस मामले में धनवंती का नाम सामने आने के बाद पुलिस की शक की सुई धनवंती और उसके परिवार की और गई। जहां पुलिस ने इस परिवार के लोगों को उठाकर पूछताछ की तो वह पुलिस को लगातार गुमराह करते रहे। परंतु जब पुलिस ने इस मामले में पुलिसिया अंदाज दिखाया तो आरोपी टूट गए।

जिसके चलते आरोपी गजराज उर्फ गज्जू पुत्र हरनाम कुशवाह ने बताया कि कृष्णपाल के उसकी पत्नि धनवंती से अवैध संबंध थे। जिसके चलते वह कई बार उसे रंगे हाथों पकड चुका था। जिसके चलते आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा और लगातार वह खुलेआम उसकी पत्नि से संबंध बनाता था। जिसके चलते उसने अपनी पत्नि के जरिए आरोपी को बुलाया और उसकी हत्या कर लाश को कुएं में फैंक दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपीयों की निशानदेही पर शव को कुएं से बरामद कर लिया है।

जब पुलिस ने इस हत्याकाण्ड में अन्य आरोपीयों की पूछताछ की तो आरोपी पति पत्नि के अलाबा वीर​ सिंह,हरदास और एक अन्य का नाम भी सामने आया। जिसपर पुलिस ने इन्हें भी हिरासत में ले लिया है। इस मामले में एसडीओपी प्रशांत शर्मा का कहना है कि हम इन आरोपीयों से और पूछताछ कर रहे है। जांच के बाद ही पूरी जानकारी स्पष्ट कर सकेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *