कॉलोनाईजर ने बडे-बडे सपने दिखाए,ट्रांसफार्मर तक नहीं रखबाया, कॉलोनाईजर मोनू भगवती के घर हंगामा

शिवपुरी। खबर पुरानी शिवपुरी क्षेत्र के महाराज खेत सिंह कॉलोनी की है। जहां आज एकजुट होकर महिलाएं और पुरूष एकजुट होकर कॉलोनाईजर के घर जा पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया। कॉलोनी के निवासीयों का आरोप है कि कॉलोनाइजर ने उनकी बिजली सप्लाई का अप्रूवल लेकर नहीं दिया। इस वजह से उन्हें बिजली विभाग के लोग परेशान कर रहे हैं। गौरतलब है कि हंगामा के दौरान कॉलोनाइजर भी अपने घर पर पहुंच गया और साथ में कुछ महिलाएं भी ले आया।
इस बीच दोनों पक्षों की महिलाओं में जमकर कहा सुनी हुई। मामला मारपीट तक पहुंच गई थी। इससे पहले कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और मामले को शांत कराते हुए कोतवाली में पंहुचकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही। कॉलोनाइजर ने इसकी शिकायत कोतवाली में पहुंचकर दर्ज कराई है।
यहां बता दे कि कॉलोनाइजर मोनू भगवती ने कुछ साल पहले पुरानी शिवपुरी क्षेत्र में हवाई पट्टी से लगी हुई जमीन खरीद कर उस पर महाराज खेत सिंह नगर के नाम से कालोनी काट दी थी। लेकिन कालोनी को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के तहत स्वीकृत नहीं कराई गई थी। इसी के चलते कालोनीवासियों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल सका।
इस कॉलोनी में सालों गुजर जाने के बाद सैकड़ों परिवारों को पानी से लेकर सड़क बिजली के लिए परेशान होना पड़ रहा है। बताया गया है कि आज बिजली विभाग द्वारा उस क्षेत्र में लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर को हटाने का प्रयास किया गया था। जब कालोनी वासियों ने इसका विरोध किया तब बिजली विभाग की ओर से कालोनाइजर से बात करने की बात लोगों से कही गई थी।
