यह खबर गैस कनेक्शन धारियों के लिए: अगर E-KYC नहीं कराई तो नहीं आएगी खाते में सब्सिडी,पढिए कैसे होगी E- KYC

शिवपुरी। यह खबर शिवपुरी जिले में सबसे ज्यादा उपयोग में आने बाली घरेलू गैस कनेक्शन से जुडी हुई है। भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने महिलाओं को धुआ और चूल्हे से निजात दिलाने के लिए उज्जवला योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के चलते हर घर में उज्जवला कनेक्शन पहुंच गए है। जिसके चलते अब महिलाएं गैस चूल्हें पर खाना बना रही है। शिवपुरी जिले में गैस कनेक्शन धारियों को गैस सिलेण्डर 1182 रूपए में मिल रहा है।

इस सिलेण्डर पर भारत सरकार सब्सिडी दे रही है। साथ ही बांकी कि सब्सिडी देने का बाद मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने देने की घोषणा की है। जिसके चलते अब घरेलू गैस सिलेण्डर महज 450 रूपए में मिलने का दाबा किया जा रहा है। यह घरेलू गैस सिलेण्डर उन महिलाओं को मिलेगा तो उज्जवला योजना धारी हो और साथ ही लाडली बहना भी हो।

परंतु इसी बीच खबर आई है कि अब इसे लेकर पेट्रोलियम मंत्रालय ई केवाईसी करने की तैयारी में जुट गया है। इसे लेकर एक आ​देश भी विधिवत जारी ​हुआ है। जिसमें गैस कलेक्शनधारीयों ने अगर 30 दिसम्बर तक अपने कनेक्शन की ई केबाईसी नहीं कराई तो वह कनेक्शन बंद हो सकता है और साथ ही उसकी सब्सिडी भी बंद हो सकती है।

इस संबंध में जब भारत पेट्रोलियम के सेल्स आफिसर वरूण शर्मा से बात की तो उन्होने बताया कि सभी कनेक्शन धारियों के लिए ई केवाईसी बेहद जरूरी है। ​इसके लिए हम सभी ऐजेसीयों पर टीम बनाकर ई केवाईसी करा रहे है। साथ ही फील्ड में भी हम अपनी टीम भेज रहे है जो घर घर जाकर ईकेवाईसी कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *