जाकों राखे साईयां मार सकें न कोय:5 साल का मासूम ट्रैक्टर पर बैठकर खेल रहा था,ट्रैक्टर स्टार्ट होकर कुएं में जा गिरा, मासूम नीचे दब गया,बाल भी बांका नहीं हुआ

शिवपुरी। आपने एक कहाबत तो सुनी होगी कि जाकों राखें साईयां मार सके न कोय यह कहावत जिले के करैरा क्षेत्र के लंगूरी गांव में देखने को मिली। जहां एक 5 साल के मासूम के आसपास मौत मडराती रही। परंतु मासूम बाल बाल बच गया।

दरअसल हुआ यह कि दयाराम जाटव निवासी लंगूरी थाना करैरा का ट्रैक्टर ट्रॉली अपने घर के बाहर रखे हुए थे। इस ट्रैक्टर ट्रॉली पर नवाब जाटव का पांच साल का बेटा छोटू जाटव और उसके भाई राना जाटव की 6 साल की बेटी ट्रैक्टर पर बैठकर खेल रहे थे। तभी अचानक ट्रैक्टर स्टार्ट हो गया। जिसके चलते वहां खडे राकेश जाटव ने तत्पर्ता दिखाते हुए राना जाटव की 6 साल की बेटी को हाथ पकडकर खींच लिया। जबकि नवाब का 5 साल का बेटा ट्रैक्टर ट्रॉली पर ही बैठा रहा। यह ट्रैक्टर ट्रॉली सीधे कुएं में जा गिरे। इस दौरान ट्रैक्टर कुएं में लगे टोडा से टकराया तो बच्चा ट्रेक्टर से पहले कुएं में गिर गया। उसके बाद उसके उपर कुएं में लगा पत्थर का टोडा,तीर और कुए के पत्थर गिरने लगे। जिसके चलते गांव में चीख पुकार मच गई।

तत्काल गांव के लोग कुएं में उतरे और देखा तो मासूम कुएं में ट्रॉली के डाले के नीचे सुरक्षित मिला। जिसे जब बाहर निकाला तो पूरी तरह से सुरक्षित रहा। जिसके चलते वहां मौजूद भीड को आश्चर्य हुआ कि आखिर यह मासूम बच कैसे गया। खबर लिखे जाने तक मासूम को कुएं से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। जबकि ट्रैक्टर ट्रॉली अभी भी कुआं में ही है। ​इसे लेकर अब गांव में चर्चा हो रही है कि जाकों राखें साईयां मार सके न कोय।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *