पोहरी में पार्क बना अय्याशी का अड्डा,खुले में शौच के लिए मजबूर नागरिक, नप प्रशासन घूसखोरी में व्यस्त

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के पोहरी नगर पंचायत से आ रही है। जहां नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही से पोहरी में पार्क अय्याशी का अड्डा बना हुआ है। एक और पीएम मोदी स्वच्छता के नाम पर करोडों रूपए की फंडिग नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों को उपलब्ध करा रहे है। दूसरी और मोदी की स्वच्छ भारत योजना को जिम्मेदार ठेंगा दिखाने से नहीं चूक रहे। यह घटना किसी दूरस्त पंचायत की नहीं है बल्कि मंत्री राठखेडा के गृह नप की है। जहां जिम्मेदारों की मिली भगत से यहां नप का पार्क अय्याशी का अड्डा बना हुआ है।
दरअसल जिले के पोहरी नगर परिषद का गठन हुए लगभग 15 माह हो गए है। परंतु सबसे व्यस्तम मुख्य चौराहे पर नगर परिषद एक शौचालय तक नहीं बनवा सकी है। जिसके चलते यहां से गुजरने बाले राहगीर यहां खुले में शौच और टॉयलेट करने को मजबूर है। इसके साथ ही मुख्य चौराहे पर एक मात्र पार्क बनाया गया है। परंतु यह पार्क अय्याशी का अड्डा बन गया है। यहां दिन में प्रेमी जोडे तो रात्रि के समय यहां शराबी और स्मैकची खुलेआम देखे जा सकते है।
कुल मिलाकर यह पार्क भी प्रशासन की अनदेखी का शिकार हो गया है। हालात यह है कि यहां प्रशासन के जिम्मेदार सिर्फ अपना कमीशन सेट करने में लगे हुए है। अगर इस नगर पंचायत की बात करें तो यह मध्यप्रदेश की एक मात्र ऐसी नगर पंचायत है जहां बीते 15 माह में लगभग 15 से ज्यादा सीएमओ भी बदल गए है। परंतु यहां हालात जस के तस है।
