22 साल की GF अपने गांव के ही BF के साथ फरार हो गई,खुले में शौच की कहकर गई थी

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र की रौनीजा गांव से आ रही है। जहां एक 22 साल की युवती अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने पुलिस थाना करैरा में की। जहां करैरा पुलिस ने इस मामले में गुम इंसान कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार एक 22 साल की युवती बीते 21 नवंबर को रात्रि में घर से शौच करने की कहकर निकली थी। परंतु उसके बाद बापस नहीं लौटी। परिजनों ने बताया है कि उनकी बेटी का गांव के ही गजेन्द्र जाटव से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते उन्हें शक है कि उनकी बेटी को गजेन्द्र अपने साथ भगाकर ले गया है। इस घटना के बाद से गजेन्द्र भी घर से गायब है। इस मामले में पुलिस ने गुम इंसान कायम कर मामला विवेचना मे लिया है।
Advertisement
