आउटसोर्स कर्मचारी को लाईन सुधारने खंभे पर चढा दिया करंट से मौत,हंगामा

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के देहरदा सडक गांव से आ रही है। जहां बिजली विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही ने एक घर का चिराग बुझा दिया। जिम्मेदार कर्मचारीयों ने कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी को खंबे पर लाईन सुधारने चढा दिया। जिससे युवक करंट की चपेट में आ गया। जहां युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसे उपचार के लिए ग्वालियर ले जाया गया। जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने लाश को रखकर प्रदर्शन करते हुए आर्थिक सहायता और परिजनों को नौकरी देने की मांग की।

जानकारी के अनुसार बृजेश पुत्र बुद्धाराम कुशवाह उम्र 30 साल बीते 22 नवबंर को अधिकारीयों के कहने पर लाईन सुधारने बिजली के खंभे पर चढा दिया। जिससे युवक करंट की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां युवक को उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया।

बीते रोज युवक की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके चलते परिजनों ने युवक की लाश को बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर रखकर जमकर प्रदर्शन किया। इस मामले की सूचना पर तहसीलदार सहित कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जहां परिजनों को एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया। तब कही जाकर मामला शांत हुआ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *