खेत में पानी देते समय युवक को लगा करंट,बमुश्किल बची जान

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के खोड चौकी क्षेत्र के खेरौना गांव से आ रही है। जहां खेत में पानी देते समय एक किसान करंट की चपेट में आ गया। गनीमत यह रही कि उस समय खेत पर युवक के परिजन मौजूद थे जिन्होने तत्काल तत्पर्ता दिखाई और युवक को जिला चिकित्सालय लेकर आए। जहां युवक का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार खेरौना गांव के रहने वाले सीताराम लोधी अपने खेत में पानी देने का काम कर रहा था। खेत में बिजली का तार भी डला था। बिजली के तार में कट लगी हुई थी। जिस पर पानी देते समय उसका हाथ लग गया था। जिससे उसे तेज बिजली का करंट लग गया।
परिजनों के अनुसार बिजली के तार के कट वाले भाग को पत्थर से दबाकर रखा था। पत्थर हटाते के बाद करंट लगा है। चूंकि जमीन गीली थी इसी के चलते बिजली का तार हाथ से चिपक कर रह गया था। बिजली की सप्लाई बंद करने के बाद सीताराम को तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया। जहां उनकी हालत अब स्थिर बनी हुई है।
