16 साल की बहन की बेटी ने AUTO यूनियन के बेटे के साथ मिलकर तहसील के प्यून के खाते से गायब कर दिए 3 लाख 16 हजार, FIR

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के सईसपुरा क्षेत्र से आ रही है। जहां जिले ने नरवर तहसील में पदस्थ एक प्यून के खाते से उसी की बेटी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर खाते से 3 लाख रूपए पार कर दिए। इस मामले की शिकायत पीडिता प्यून ने पुलिस थाना फिजीकल में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

पुलिस थाना फिजीकल में शिकायत करते हुए सईसपुरा की महिला मीरा बाई बाथम ने बताया है कि वह जिले के नरवर तहसील में प्यून के पद पर पदस्थ है। उसके साथ दतिया की रहने बाली बहन की 16 साल की बेटी बचपन से ही उसके साथ रहती है। मीरा बाई ने बताया है कि उसके पडौस में आटों यूनियन अध्यक्ष बनवारी धाकरे रहते है। जहां उनकी नाबालिग बेटी की बनबारी धाकरे के बेटे से दोस्ती हो गई। जहां उसकी बेटी ने उसकी मां का एटीएम उससे ले लिया और उससे उसका पासवर्ड भी पूछ लिया।

उसके बाद युवक ने एक के बाद एक उसके खाते से 3 लाख 11 हजार रूपए निकाल लिए। इस बात की भनक उसे तब लगी जब वह बैंक में पैसे निकालने पहुंचीी। जहां जाकर देखा तो खाते में मात्र 845 रूपए बैंलेंस बचा था। जब पता किया तो सामने आया कि उक्त पैसे एटीएम से निकले है। जब एटीएम का फुटेज किया तो पूरा मामला खुल गया।

जिसके चलते जब मीरा बाई ने पूरी जानकारी जुटाई तो उसकी बेटी ने बताया कि उसने अपने दोस्त को उसका एटीएम दे रखा है और उसने 3 लाख 11 हजार रूपए भी निकाल लिए। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *