फेसबुक आईडी को हैक कर आईडी पर हैकर ने किए अश्लील वीडियो और फोटो शेयर

शिवपुरी। खबर एसपी ऑफिस से आ रही है। जहां इंदार थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपनी फेसबुक आईडी हैक होने की शिकायत एसपी ऑफिस में दर्ज कराई है। युवक का कहना है कि उसकी फेसबुक आईडी को हैक करने के बाद उसकी आईडी से अश्लील फोटों-वीडियो शेयर किए जा रहे हैं।

जानकारी के आनुसार अंकित राठौर पुत्र विनोद राठौर ने बताया कि उसने अपने मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी अंकित राठौर के नाम से बनाई थी। 8 दिन पहले उसकी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया गया। अब आईडी उसके मोबाइल से ऑपरेट नहीं हो पा रही है। आईडी हैक करने के बाद हैकर ने अश्लील वीडियो और फोटो शेयर किए जा रहे हैं।

जिससे उसकी छवि भी धूमिल हो रही है। उसकी फेसबुक आईडी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है इसी की शिकायत को लेकर आज उसने एसपी ऑफिस शिकायत दर्ज कराई है और अज्ञात आरोपी पर कार्यवाही की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *