दिनदहाड़े किसान के सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना सोयाबीन सहित नगदी चुरा ले गए चोर घटना टोल के CCTV में कैद

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के रामनगर गांव से आ रही है जहां बुधवार को एक किसान अपने परिवार के साथ खेत में पर टमाटर तुड़वाने के काम में लगा हुआ था। इसी दौरान किसान के सूने मकान में लगे ताले तोड़कर चोर घर में घुसे। वहां रखी सोयाबीन की बोरी और कुछ नगदी चुराकर ले गए। किसान जब घर लौटा तब उसे घर में चोरी की वारदात का पता चला। किसान ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के आनुसार रामनगर गांव के रहने वाले किसान वीरेंद्र धाकड़ बुधवार की दोपहर घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ खेत पर टमाटर तुड़वाने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोड़कर वहां से साेयाबीन के दो कट्टे व घर में रखे करीब 60 हजार रुपए नगद चोरी कर बाइक पर सवार होकर मौके से भाग निकले।
जब देर शाम वीरेंद्र अपने परिवार के साथ घर लौट कर आया तो किसान को चोरी की इस घटना की जानकारी लगी। इसके बाद किसान ने रामनगर टोल टैक्स पर सीसीटीवी कैमरे चैक करवाए तो एक बाइक पर सवार दो युवक उसके सोयाबीन के कट्टों को ले जाते हुए नजर आए। किसान ने चोरों की पहचान सोयाबीन के कट्टों के आधार पर ही की है। वह बाइक पर रखे अपने सोयाबीन के कट्टों को पहचान गया। पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
