मैरिज गार्डन के बाहर खडे ट्रेक्टर ट्रॉली को चुराकर ले गए चोर, CCTV में कैद

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा कस्बे से आ रही है। जहां एक अज्ञात चोरों ने एक मैरिज गार्डन के बाहर खडे ट्रेक्टर को चोरी कर लिया है। इस मामले की शिकायत ट्रेक्टर के मालिक ने ​पुलिस थाना करैरा में की। जहां पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार करैरा के रामराजा गार्डन के पास रहने वाले घनश्याम पिता हरीराम पाल उम्र 32 साल ने बताया कि 20 नवंबर की रात मैंने अपना सिल्वर कलर का आयशर 551 ट्रैक्टर MP33 ZB 7872 को घर के बगल में रामराजा गार्डन के सामने रख दिया था। लेकिन अगले दिन जाकर देखा तो मेरा ट्रैक्टर यथा स्थान पर नहीं खड़ा था। दिनभर तलाश के बाद भी ट्रैक्टर का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद मैंने रामराजा गार्डन के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करवाया, जिसमें मेरा ट्रैक्टर एक अज्ञात चोर रात करीब 11.30 बजे हुए दिख रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *