घर जमाई बनकर रह रहा था युवक,पत्नि की मारपीट करता था,सास बचाने आई तो कुल्हाडी मार दी,साले ने दामाद में फाबडा मार दिया

शिवपुरी। खबर जिले के सीहोर थाना क्षेत्र के राधापुर गांव से आ रहा है। जहां एक युवक जो अपनी ससुराल में ही घर जमाई बनकर रह रहा था। इस युवक ने अपनी ही ससुराल में शराब के नशे में पहले अपनी पत्नि की मारपीट की। जब उसे बचाने उसकी सास आई तो आरोपी ने पहले सास के सिर में कुल्हाडी मार दी। उसके बाद साला भडक गया और उसने अपने ही जीजा के सिर में फावडा मार दिया।
जानकारी के अनुसार राजू पुत्र घनश्याम आदिवासी उम्र 22 साल शादी के बाद से अपनी ससुराल राधापुर गांव में घर जमाई बनकर रहने लगा था। बताया गया है कि राजू शराब के नशे में अपनी पत्नी मनीषा के साथ कभी भी मारपीट कर करता था। मंगलवार की रोज राजू ने अपनी पत्नी मनीषा के साथ जमकर मारपीट कर दी थी। आज राजू की सास सिद्घा बाई आदिवासी ने अपने दामाद को उसकी बेटी के साथ मारपीट न करने को लेकर समझाया था।
तभी राजू अचानक भड़क गया और कुल्हाड़ी से अपनी सास पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। कुल्हाड़ी गर्दन में लगने से सिद्घा बाई गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल मां को देख सिद्धा बाई का बेटा सुनील आदिवासी आपा खो गया। उसने अपने जीजा राजू के सिर पर एक के बाद एक चार बार फावड़े मार दिए। जिससे राजू आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सास और दामाद को नरवर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। सिहोर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
