तेज रफ्तार लोडिंग ने बाईक सबार को उडाया,मौत

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के बामौर करैरा रोड से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार लोडिंग ने एक बाईक सबार युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोडिंग के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार सतेन्द्र पुत्र गिरवर साहू उम्र 25 साल निवासी पिपरौदा उबारी थाना मायापुर अपनी बाईक से अपने गांव उबारी जा रहा था। तभी सामने से आ रही एक तेज रफ्तार लोडिंग बाहन ने युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने लोडिंग के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *