पति बना हैवान: पत्नि के चरित्र पर संदेह,पति ने हाथों पर डाल दिखा खोलता हुआ तेल,नजरबंद कर दिया

शिवपुरी। खबर जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के धुवानी गांव से आ रही है। जहां सात जन्मों तक साथ जीने मरने की कसमें खाने बाले एक पति ने अपनी ही पत्नि के चरित्र पर संदेह के चलते हैवान बनते हुए पत्नि के हाथों पर खोलता हुआ तेल डाल दिया। इतना ही नहीं आरोपी ने इस बारदात को अंजाम देने के बाद महिला को अपने ही घर में नजरबंद कर दिया। जैसे तैसे महिला ने हाथ मोबाईल लगा तो उसने पूरी बारदात अपने परिजनों को बताई। परिजन मौके पर पहुंचे और महिला को चंगुल से मुक्त कराया और मामले की शिकायत सुरवाया थाने में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार धुवानी गांव की रहने वाली 25 वर्षीय महिला के मुताबिक उसका पति शराब के नशे में दिनभर धुत्त रहता है। इसी के चलते उसे घर चलाने के लिए मजदूरी के लिए जाना पड़ता है। मजदूरी पर जाने के कारण मेरा पति मेरे चरित्र पर शक करने लगा था।

17 नवंबर की दोपहर मेरा पति और जेठ आए और मुझसे मजदूरी पर न जाने की बात कहने लगे जब मैंने कहा कि घर का खर्चा कैसे चलेगा, इसी बात से नाराज होकर पहले पति ने मुझसे लाठी से मारपीट कर दी। फिर गर्म तेल मेरे जेठ में मेरे हाथों पर डाल दिया। जिससे मेरे दोनों हाथों में फफोले पढ़ गए।

महिला ने बताया कि मैंने इसकी सूचना चोरी-छुपे फोनकर अपनी मां को दी। तब कही जाकर मुझे मेरी मां ने पहले अस्पताल में भर्ती कराया। फिर इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज करवाई। करैरा थाना पुलिस ने आरोपी पति और जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *