SHIVPURI NEWS- बाजार में शॉपिंग करने आई थी भाभी जी,रास्ते में देवर मिल गया, बोला भाभी आपको पत्नि बुला रही है,घर ले जाकर RAPE

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करैरा कस्बे से आ रही है। जहां एक 26 साल की महिला ने अपने ही गांव के एक युवक पर घर पर ले जाकर रेप का आरोप लगाया है। इस मामले मेें पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते दोपहर अमोला थाना क्षेत्र की एक 26 साल की महिला करैरा बाजार में शॉपिंग करने गई थी। तभी उसे गांव का ही रिश्ते में देवर लगने बाला आरोपी रामकुमार पुत्र विश्ना जाटव मिल गया। जहां आरोपी ने महिला को रोककर कहा कि भाभी जी आप बाजार में बिना बताए आ गई। आपने बताया भी नहीं। आपको उसकी पत्नि घर पर बुला रही है। जिसके चलते महिला अपने देवर के साथ उसके घर चली गई।

महिला ने बताया है कि उसके बाद आरोपी उसे घर मेें ले गया। जहां उसकी पत्नि घर पर थी ही नहीं। जहां आरोपी ने युवती को घर में ही पटककर उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। इस मामले की शिकायत पीडित भाभी ने पति के साथ करैरा थाने पहुंचकर की। जहां पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *