18 साल की युवती की कुएं में मिली लाश,परिजन बोले किसी से कोई विबाद नहीं,पडौसी बोले रिश्तेदार से शादी करना चाहती थी

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव से आ रही है। जहां एक 18 साल की युवती की संदिग्ध हालात में लाश कुएं में मिली है। इस मामले में पुलिस ने युवती की लाश को कुएं से निकाला और डॉक्टरों के पैनल के जरिए युवती का पीएम कराया।
जानकारी के अनुसार बीते दोपहर रूबी पुत्री मोहन रजक उम्र 18 साल अपने घर से शौच के लिए गांव के बाहर गई हुई थी। परंतु वह बापस नहीं लौटी। जिसके चलते परिजनोें ने उसे हर संभव जगह पर तलाश किया। परंतु युवती का कही कोई पता नहीं चला।
इसी दौरान गांव के एक युवक ने उन्हें बताया कि गांव के बंद पड़े दल-दल से भरे कुएं में कोई कूंदा था। परिजनों के अनुसार रूबी का न तो घर में किसी से कोई झगड़ा हुआ था और न ही कोई ऐसी बात थी जिसके कारण वह आत्महत्या करे। मृतिका के स्वजन बेटी की मौत को संदिग्ध मान कर चल रहे हैं। डाक्टरों ने मृतिका का डाक्टरों के पैनल से पीएम करवा कर मर्ग कायम कर लिया है।
इस मामले में परिजन भले ही इस मामले किसी से कोई विबाद नहीं होने की बात कह रहे है। परंतु पडौसीयों ने इस मामले में बताया है कि उक्त युवती किसी रिश्तेदार युवक से ही शादी करना चाहती थी। जिसपर परिजन तैयार नहीं थे। संभवत: इस घटना के पीछे का कारण भी शादी ही होगी। हालांकि पुलिस इस मामले में पीएम रिपोर्ट आ जाने के बाद ही मामले का पार्दाफास होने की बात कह रही है।