दलित युवक ने भाजपा को बोट ​नहीं दिए तो मंत्री के भतीजे ने दलित को सरियों से पीटा, ग्वालियर रैफर

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आए एक दलित परिवार ने पोहरी ​विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और मंत्री सुरेश धाकड राठखेडा के भतीजों पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर भले ही कर ली है। परंतु परिजन इस मामले में आरोपीयों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं के इजाफा की मांग कर रहे है।

पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए पीडित इंद्रप्रकाश जाटव निवासी दर्पण कॉलोनी को उसके साथीयों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक इंद्रप्रकाश ने पुलिस थाना फिजीकल को रिपोर्ट करते हुए बताया कि वह अपने घर से किसी काम से करौधी सम्पबेल पर गया हुआ था। तभी वहां उसे आरोपी रोहित राठखेडा और सुरेद्र धाकड और उसके साथियों ने घेरकर सरियों से जमकर पीटा है।

पीडित युवक के परिजनों ने बताया है कि उन्होंने इस चुनाव में भाजपा को वोट न देते हुए कांग्रेस पार्टी को वोट दिए थे। इसी बात को लेकर आरोपीयों ने उसे बुलाकर जमकर मारपीट की है। पीडित युवक ने बताया कि आरोपी रोहित राठखेडा पोहरी से भाजपा प्रत्याशी और मंत्री सुरेश राठखेडा के भाई मस्तराम का बेटा है। इस मामले में पुलिस ने मारपीट सहित हरिजन एक्ट की धाराओं में मामला तो दर्ज कर लिया। परंतु युवक की हालात नाजुक है जिसके चलते युवक को ग्वालियर रैफर किया गया है। इस मामले में पीडित परिवार ने आरोपीयों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं का इजाफा करने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *