चायना शर्मा लूट और हत्याकांड: 7 दिन में नहीं किया पर्दाफाश तो उग्र आंदोलन करेंगे परिजन,पुलिस को दी चेतावनी

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र की है। जहां आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आए चायना शर्मा के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले का खुलासा 7 दिन में नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतवानी दी है। आज पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में पति अजय शर्मा ने आवेदन भी दिया है।

पुलिस अधीक्षक को आवेदन देते हुए पति अजय शर्मा ने बताया है कि बीते 10 अक्टूबर को उसकी पत्नि चायना शर्मा की दिन दहाडे घर में घुसकर लूट और उसके बाद हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस ने तत्काल तो सक्रियता दिखाई। परंतु उसके बाद चुनाव का हबाला देते हुए पुलिस ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। ​

जिसके चलते पति ने पुलिस अधीक्षक को चेतावनी देते हुए कहा ​है कि दिन दहाडे हुए इस हत्याकांड के चलते पूरा समाज और परिजन बुरी तरह से आक्रोशित है। अगर पुलिस ने इस मामले का खुलासा 7 दिन में नहीं किया तो परिजन उग्र आंदोलन करेंगे। जिसके जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा। ​इस मामले में अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक संजीब मुले ने तत्काल बैराड थाना प्रभारी नवीन यादव को मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश भी दिए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *