थ्रेसर में दुपट्टा आ जाने से गले में फंदा लग गया,13 साल की ऋषिका ने तोडा दम

शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई गांव में बीते दिनों एक किशोरी के गले में दुप्पटा से फंदा लगने से घायल किशोरी ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। इस मामले में किशोरी की मौत के बाद परिजनोें ने पीएम कराने से भी इंकार कर दिया। जिसके चलते परिजन मासूम की लाश को अपने गांव सेसई ले गए। जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।
विदित हो कि बीते रोज सेसई गांव की रहने वाली 13 साल की रिषिका पुत्री सुघर सिंह जाटव सोमवार की दोपहर अपनी मां की धान निकालने मदद कर रही थी। इसी दौरान रिषिका का दुपट्टा पंखे में फस गया था। जिससे उसके गले में फांसी लग गई और गला भी कट गया। वहीं दूसरी ओर पंखे की पंखड़ी से उसके सिर के पिछले हिससे में भी गहरी चोट भी आई थी।
रिषिका को बेहद नाजुक हालात में उपचार के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। जहां सोमवार की रात रिषिका ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। बता दें कि परिजन रिषिका को ग्वालियर ले जाने की तैयारी कर रहे थे लेकिन इससे पहले रिषिका ने दम तोड़ दिया। रिषिका की मौत के बाद परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। इसके बाद परिजन शव को अपने घर ले गए।