घर से पडौसी के घर मोबाईल चार्ज करने की कहकर गई 20 साल की युवती फरार हो गई

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना क्षेत्र के दौरानी गांव से आ रही है। जहां बीते दिनों मतदान के बाद एक 20 साल की युवती अपने घर से फरार हो गई। इस मामले की शिकायत पीडिता के परिजनों ने पुलिस थाना छर्च में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार 20 साल की युवती के पिता ने पुलिस थाना छर्च में शिकायत करते हुए बताया है 17 नबंबर को मतदान के बाद उसकी 20 साल की बेटी घर से पडौसी के यहां मोबाईल चार्ज करने की कहकर गई। परंतु वह बापस नहीं लौटी। जब पडौसियों के यहां जाकर पता किया तो उन्होंने बताया कि उसकी बेटी तो वहां आई ही नहीं है। जिसके चलते परिजनों ने किशोरी को हर संभव जगह तलाश किया। परंतु किशोरी का कही भी पता नहीं चला। परिजनों ने इस मामले में किशोरी की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *