सहाब! मेरे चाचा को झूठी शिकायत करके थाने में बिठा दिया, पूजा करने तलवार ले जाते का VIDEO बना लिया

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक युवती ने पुलिस अधीक्षक से अपने चाचा की झूठी शिकायत कर थाने में बिठाने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने पीडिता ने मामले की जांच की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए मालती जाटव पत्नी नरेंद्र जाटव ने बताया की छोटा लुहारपुरा पुरानी शिवपुरी में निवास करने बाले गणेश जाटव, कल्ला जाटव, महेश जाटव व अंकित जाटव व कल्लू जाटव व इनकी महिलाओं द्वारा परिवार के सदस्यों द्वारा काफी समय से मानसिक व शारिरीक रूप से परेशान प्रताडित किया जा रहा था। वह पहले जाटव समाज की धर्मशाला में रहते थे हमने उसको खाली करके पास में ही रहने लगे है इसके बाद हम अपने घर में रहने लगे है लेकिन इनके द्वारा फिर भी परेशान किया जा रहा है।
मालती ने बताया की 20 नवंबर सुबह 7 बजे मेरी पुत्री शिवानी जाटव से उक्त लोगो ने एकराय होकर गाली गलौच की जब मैंने गालियों देने से मना किया तो उक्त लोगो ने मेरे साथ मारपीट कर दी। पास में प्रीत बाबा का स्थान है। वहां पर तलवार पूजा के लिए ले जा रहे थे तो उक्त लोगों ने वीडियों बना ली और थाने में बता दी ये हमें मारने के लिए तलवार लेकर आया था जबकि वह लडाई के संबंध में कोई तलवार नहीं लेकर गया है जिस पर से मेरे चाचा विजय जाटव को थाने में बिठा लिया है और घर से तलवार ले गए है। थाने में सुनवाई ना होने के कारण एसपी से न्याय की मांग की हैं। जिसपर से पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच की बात कही है।