सरकारी जमींन पर कब्जा कर बना रखा है मुर्गी फार्म,बदबू से परेशान पडौसी पहुंचे थाने

शिवपुरी। जिले के करैरा कस्बे के निवासी युवक आए एक जुट होकर थाने जा पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया है कि उसने घर में पास में स्थिति मुर्गी गौदाम से वह परेशान है। वहां इस मुर्गी फार्म के होने के चलते यहां बदबू से पूरा क्षेत्र परेशान है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त जमींन भी शासकीय है और इस जमींन पर ओमी साहू ने कब्जा कर मुर्गी फार्म बना रखा है।

पुलिस थाना करैरा में शिकायत करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया है कि वह इस मुर्गीफार्म के होने के चलते क्षेत्र में बदबू फैल रही है। जिससे उसके आस पड़ोस के रहने वाले लोगों को बदबू से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा बच्चे भी घर से बाहर खेलने नहीं निकल पा रहे हैं। बच्चे जब घर से बाहर निकलते हैं, तो बदबू के फेर में उन्हें उल्टियां तक होने लगती है। इसके अलावा महिलाओं का आरोप है कि ओमी साहू ने सरकारी रास्ते पर भी कब्जा कर लिया है।

जिसके चलते उनके बच्चों को प्राइमरी स्कूल जाने के लिए हाई-वे के रास्ते से जाना पड़ता है जिससे सड़क हादसे का भी डर उनके मन में बना रहता है। मालती झा ने बताया कि ओमी साहू ने कुएं पर कब्जा कर कुएं में मोटर डाल कर पानी निकाला जा रहा है। जिससे महिलाओं को पानी की भी कमी आ रही है। आज महिलाओं ने एकजुट होकर करैरा थाना प्रभारी को शिकायत दर्ज कराते हुए मुर्गी फार्म को मौके से हटवाने की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *