सिंध नदी में चढाने बाले सिक्के को खोजने नदी में कूंद गया 14 साल का राज,डूब गया

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के पचावली गांव से आ रही है। जहां गांव में बहने बाली सिंध नदी में डूबने से एक 14 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। इस स मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पचावली गांव का रहने वाला 14 साल का राज आदिवासी पुत्र दयाल आदिवासी सिंध नदी पर बने पुल के पास नदी में फेंके गए सिक्कों को निकालने नदी में उतरा था। इसी दौरान उसे मिर्गी का दौरा आया और वह नदी में डूब गया।
बालक को डूबते हुए कुछ ग्रामीणों ने देख लिया, लेकिन जब तक ग्रामीणों ने बालक को नदी से बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रन्नौद थाना पुलिस ने बालक के शव को बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement